<no title>सम्पूर्ण समाधान दिवस : करछना तहसील में सुनी गई जन शिकायते

प्रयागराज। जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील करछना में जनसामान्य की शिकायतों को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध रूप से निस्तारण के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-श्री सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज, मुख्य विकास अधिकारी-श्री प्रेमरंजन सिंह, ज्वाइंट मजिस्टेªट(एस0डी0एम0) करछना-आकांक्षा राणा, पी0डी0डी0आर0डी0ए0 श्री के0के0 सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने प्रत्येक आवेदनों को गम्भीरता पूर्वक पढ़ते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। समाधान दिवस पर सुमन देवी द्वारा शिकायत की गयी कि मैंने विधवा पेंशन के लिए आवेदन किया था लेकिन अभी तक उन्हें विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है। शिकायतकर्ता ने कहां वे ब्लाक एवं तहसील पर कई बार चक्कर लगा चुकी है, जिसको जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी को आज ही प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिये और जल्द से जल्द शिकायतकर्ता को पेंशन का लाभ देने के निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि जो भी पात्र व्यक्ति है, उनकों पेंशन का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही कतई क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने सहा0 अभियंता लघु खण्ड-3 चन्द्र किशोर सिंह को कार्यों में लापरवाही बरते जाने की शिकायत पर कड़ी फटकार लगायी। शिकायत कर्ता द्वारा ग्राम कैली, अरैल में शिकायत की गयी कि सार्वजनकि भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को तुरंत मौके पर जाकर निस्तारण के दिये निर्देश दिये। बिजली विभाग की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी आवेदन, जिस विभाग से सम्बन्धित है, अधिकारी उसे गम्भीरता से ले और समयबद्ध रूप से शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहां कि समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें लेखपाल एवं कानूनगों के स्तर पर आती है, उन्होंने लेखपाल एवं कानूनगों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि उनसे सम्बन्धित प्रकरणों को जमीनी स्तर पर जाकर निष्पक्ष जांच करते हुए प्रकरणों को निस्तारित किया जाये। प्रकरणों को वेवजह लम्बित न रखा जाय, नही ंतो कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। प्रकरणों में यदि फर्जी रिपोर्ट लगाकर निस्तारित किये गये तो सीधे बर्खास्त किया जायेगा। उन्होंने कहां कि सरकार के द्वारा दिये निर्देशों का अनुपालन करें तथा लोगो की समस्याओं को निस्तारित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे तथा उसे उसका लाभ मिल सके। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 186 शिकायते आयी, जिनमें पुलिस से सम्बन्धित 22, राजस्व से सम्बन्धित-116 एवं अन्य 48 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से प्राप्त हुई शिकायतों में कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
------------------------------------------------------
जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों के लिए बनाये जा रहे प्रमाण पत्रों के शिविर का किया निरीक्षण
प्रमाण-पत्र बनाने में दिव्यांगजन से कोई दुव्र्यहार न हो, इसका रखे विशेष ध्यान-जिलाधिकारी, प्रयागराज
जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी ने सम्पूर्ण समाधान के बाद करछना ब्लाक में कैम्प लगाकर बनाये जा रहे दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्रों के शिविर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर उपस्थित डाॅक्टरों की टीम से कहा कि जब तक शिविर में आया हुआ आखिरी दिव्यांगजन का प्रमाण-पत्र न बन जाये तब तक प्रमाण-पत्र बनाने के कार्य को न बंद करें। समय सीमा तय कर कार्य न किया जाय। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि कोई भी दिव्यांग प्रमाण पत्र से वंचित न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहां कि प्रमाण-पत्र बनाने में जो टीम लगी हुई है वे एक बात का ध्यान अवश्य रखे कि कोई भी दिव्यांगजन से कोई दुव्र्यहार न हो।
-----------------------------------------------------
चैपाल लगाकर अवैध कब्जे से सम्बन्धित शिकायतों का करें निस्तारण
अपर जिलाधिकारी (नजूल) प्रयागराज गंगाराज गुप्ता ने बताया है कि जनपद में भूमि विवादों/भूमियों पर अवैध कब्जे सम्बन्धी शिकायतों की अधिकता वाले क्षेत्रों में शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु टास्क फोर्स का गठन किया गया है। झूंसी क्षेत्र के भूमि विवादों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (नजूल) की अध्यक्षता में टास्क फोर्स हेतु नामित करते हुए निर्देशित किया गया है कि प्राप्त आवेदन पत्रों पर टास्क फोर्स द्वारा कार्यवाही करायी जाय। अपर जिलाधिकारी (नजूल) ने तहसीलदार फूलपुर को निर्देशित करते हुए दिनांक 05 दिसम्बर, 2019 को प्रातः 11ः00 बजे पंचायत भवन कनिहार में एक चैपाल आहूत की जायेगी, जिसमें प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित लेखपालों, झूंसी राजस्व निरीक्षक मय अभिलेख के साथ स्वयं उपस्थित होकर प्रकरण से सम्बन्धित अपनी निगरानी में निस्तारण करायेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही कतई क्षम्य नहीं की जायेगी।