स्मार्ट सिटी की तर्ज पर होगा शहर का सौन्दर्यीकरण

 प्रयागराज। मण्डलायुक्त डॉ0 आशीष कुमार गोयल की अध्यक्षता में त्रिवेणी सभागार में स्मार्ट सिटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नगर आयुक्त-रवि रंजन सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में सड़कों, चौराहों के सौन्दर्यीकरण, चौराहों पर लाइटिंग की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी ली।
मण्डलायुक्त ने नगर में स्मार्ट सिटी के तहत कराये जाने वाली सड़कों के निर्माण के सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल सड़क निर्माण की चार्ट रिपोर्ट तैयार कर उनके समक्ष प्रस्तुत करें। इसके अन्तर्गत निर्माण कराये जाने वाली सड़कों में कौन सी सड़क वन-वे और टू-वे है साथ ही सड़को की दोनो तरफ कितनी जगह पर फुटपाथ का निर्माण कराया जायेगा, इन सब की विस्तृत जानकारी चार्ट रिपोर्ट में प्रस्तुत करे। मण्डलायुक्त ने त्रिवेणी पुष्प की लाइटिंग को बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत शहर के चौराहों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। मण्डलायुक्त ने जाम की समस्या से निपटने के लिए टैªफिक प्लान बनाने के लिए कहा।