पहले लोग कहते थे राम मंदिर कब बनेगा वह तारीख बता दो : सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज। प्रयागराज के कालिंदीपुरम में गोकुल नंद गांव सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री राम कथा में कथावाचक श्रीमानस भास्कर विद्या सागर से देर रात मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं सूक्ष्म, लघु,मध्यम उद्योग, निर्यात व निवेश,रेशम व वस्त्रोद्योग, एनआरआई, खादी व ग्रामोद्योग मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आशीर्वाद प्राप्त करने के उपरांत उपस्थित भक्तों को संबोधित करते कहा पहले लोग कहते थे राम मंदिर कब बनेगा वह तारीख बता दो, राम मंदिर निर्माण के लिए मा0उच्चतम न्यायालय का निर्णय भी आप सबके बीच में आ चुका है। अभी लोगों ने मेरा परिचय दिया कि विकास तथा कानून व्यवस्था के प्रखर हिमायती। उच्चतम न्यायालय ने जो आदेश दिया वह भी कानून से बंधा हुआ था। रामराज्य की बात करते हैं और रामराज्य की कल्पना करते हैं जितने लोग यहां बैठे हैं सभी रामराज्य चाहते हैं।विगत कई सालों से जो भी पहले की सरकारें रही उनकी गलत नीतियों के कारण कानून का राज कम होता गया। आप सभी लोग रामायण पढ़ते हैं रामचरितमानस का अध्ययन करते है तो रावण के बारे में पढ़ते हैं रावण कहता था सब मुझे दे दो छोटा सा खिलौना भी वह किसी को नहीं देता था। लेकिन जब हम मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चरित्र और कार्यप्रणाली को देखते हैं जो नीति से बंधा हुआ था।उसी को रामराज्य कहते हैं।
         श्री सिंह कहते है कि अभी रामकथा दरबार में आने से पहले रास्ते लूकरगंज में एक भार्गव परिवार का लड़का स्कूटी से स्कूल जाता है गाड़ी से टक्कर लगती है और जिस गाड़ी से टक्कर हुआ वो पीया हुआ रहता है।काफी संख्या में लोग कहते हैं ड्राइवर और गाड़ी को कुछ भी न हो वह दोषी नहीं है।लेकिन पीड़ित परिवार कह रहा है कानून अपना काम करें हम लोगों को न्याय मिले। स्थानीय विधायक होने के नाते जो सरकारी व्यवस्था है जो नीचे के क्रम में जो व्यवस्थाएं हैं उस पर ध्यान न दूँ। मैं तो कहता हूं कि एडीजी से लेकर डीआईजी जो कानून व्यवस्था है वह अपना काम करें दोषी जेल के अंदर हो।जेल के बाहर नहीं होना चाहिए। तब बड़ी कठिनाई होती है लेकिन जब हम सच्चाई के साथ खड़े हो, कानून के साथ खड़े हो नीति के साथ खड़े हो तो जो इतनी पुरानी व्यवस्था चली आ रही है वह आप को रोकती है।व्यक्ति सामने आता है व्यक्ति चाहता है हमने आपकी मदद किया है जिताया है आप हमारा कार्य करें।
         श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह कहते है कि लेकिन जब हम रामकथा मंच पर बैठे हैं तब मैं दिल से कहता हूं कानून का राज हो विकास का राज्य हो रामराज्य होना चाहिए। कानून और नीति के साथ प्रदेश में व्यवस्था होनी चाहिए। समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण सड़कों व व्यवस्था हो।हम सब रामराज्य चाहते हैं तो जनता को भी रामराज्य स्थापित करने के लिए आप लोगों को भी सहयोग के लिए कदम बढ़ाना होगा। अयोध्या के राम मंदिर एवं बाबरी मस्जिद विवाद पर मा0 सर्वोच्च अदालत ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है।जो महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर शांतिपूर्वक पटाक्षेप हमारे प्रदेश की एकता और अखंडता के लिए पूरे विश्व में मील का पत्थर साबित हुआ।हम प्रदेशवासियों ने भी आपसी सौहार्द्र का परिचय देकर गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर दुनिया को दिखा दिया। राम मंदिर बनना शुरू हो रहा है तो रामराज्य आना शुरू हो रहा है।आप लोग ईश्वर से प्रार्थना करें जो मंदिर के लिए करना चाहता है उसे आशीर्वाद मिलता रहे।सुबह आवास पर कार्यकर्ताओं को कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के सपनों को साकार करने के लिए समाज के सभी धर्म और वर्ग के साथ मिलकर कार्य करें। विधानसभा शहर पश्चिमी में उत्कृष्ट कार्यों को जनता के बीच जनजागरण कर बताएं।तत्पश्चात श्रमायुक्त कार्यालय में आयुक्त व निदेशक उद्योग उत्तर प्रदेश की विभागीय समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हुए।